". क्या बॉलीवुड सितारे रियल लाइफ में भी ऐसे ही हैं जैसे फिल्मों में दिखाया जाता है? ( Are Bollywood stars the same in real life as they are shown in movies ) - Lovetapti

क्या बॉलीवुड सितारे रियल लाइफ में भी ऐसे ही हैं जैसे फिल्मों में दिखाया जाता है? ( Are Bollywood stars the same in real life as they are shown in movies )

 क्या बॉलीवुड सितारे रियल लाइफ में भी ऐसे ही हैं जैसे फिल्मों में दिखाया जाता है Are Bollywood stars the same in real life as they are shown in movi बॉलीवुड फिल्मी सितारे अक्सर अपने रियल लाइफ में बिल्कुल अलग होते है। जैसे फिल्मों में दिखाया जाता है। उससे काफी अलग होते है। बॉलीवुड फिल्मी सितारे अपने किरदार के हिसाब से फिल्मों में अभिनय करते है। लेकिन वह अपने रियल लाइफ में बिल्कुल अलग शानदार और लग्जरी जीवन जीते है।


क्या बॉलीवुड सितारे रियल लाइफ में भी ऐसे ही हैं जैसे फिल्मों में दिखाया जाता है

Table of Contents

महंगे घर
लग्जरी कार
कीमती घड़ियां
महंगे चश्मे


1. महंगे घर

क्या बॉलीवुड सितारे रियल लाइफ में भी ऐसे ही हैं जैसे फिल्मों में दिखाया जाता है


बॉलीवुड सितारे रियल लाइफ में लग्जरी लाइफ जीते है। महंगे और आलीशान घरों में रहते है। जहां पर सारे सुख सुविधा महंगे समान लग्जरी कमरे, महंगे टीवी, महंगे सोफे जिम, नौकर चाकर स्विमिंग पुल जैसी सारी सुविधाएं रहती है। बात करे बॉलीवुड किंग खान शाहरुख खान उनके घर मन्नत की कीमत 200 करोड रूपये से अधिक है। जो हाई सोसायटी मुंबई के बांद्रा में स्थित है। अब बात करे अमिताभ बच्चन के जलसा हाउस की कीमत यह 100 से 120 करोड़ रुपए है। यह मुंबई के जुहू में स्थित है।


2. लग्जरी कार


क्या बॉलीवुड सितारे रियल लाइफ में भी ऐसे ही हैं जैसे फिल्मों में दिखाया जाता है

बॉलीवुड सितारे सिर्फ पर्दे पर ही कई प्रकार के रोल का अभिनय करते है। लेकिन वो अपने रियल लाइफ में शानदार और ऐसों आराम की जिंदगी जीते है। करोड़ों और महंगी महंगी लग्जरी गाड़ियां से चलते है। जैसे अभिनेता सलमान के सबसे महंगे कार रोल्स रॉयल फैंटम जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपए है। इसके अलावा और भी महंगी गाड़ियां है शाहरुख खान की सबसे महंगी कार कलेक्शन में Bugatri Veyron जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपए है। इसके अलावा और भी गाड़िया है। अक्षय कुमार की सबसे महंगी कार में रॉल्स रॉयल फैंटम जिसकी कीमत 8.99 – 10.48 करोड़ रुपए है। इसके अलावा इनके पास और भी गाड़िया है। जिसकी कीमत करोड़ों है। और जानकारी के लिए नीचे टेबल को पढ़ें।


 सुपर स्टार कार का नाम और विवरण अक्षय कुमार रोल्स रॉयस फ़ैंटम VII: कीमत: 10.2 करोड़ रुपये, 6.75-लीटर V12 इंजन, 454 बीएचपी, 0-100 किमी/घंटा 5.9 सेकंड, टॉप स्पीड 240 किमी/घंटा।

मर्सिडीज़ बेंज़ GLS: बर्मेस्टर सराउंड-साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग।

पोर्शे कायने: कीमत: 2 करोड़ रुपये।

बेंटले कंटीनेंटल फ़्लाइंग स्पर: कीमत: 3 करोड़ रुपये से ज़्यादा।

टोयोटा वेलफ़ायर: कीमत: 1 करोड़ 50 लाख रुपये।

मर्सिडीज़ GL350 CDI: कीमत: 77 लाख रुपये।

होंडा CR-V: कीमत: 28 लाख रुपये।

शाहरुख खान बुगाटी वेरॉन: कीमत: 12 करोड़ रुपये, 0-100 किमी/घंटा 2.5 सेकंड, टॉप स्पीड 400 किमी/घंटा।

रॉल्स रॉयस फ़ैंटम ड्रॉपहेड कूप: कीमत: 9.5 करोड़ रुपये, 6.8 लीटर V12 इंजन, 459hp पावर।

लैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी: कीमत: सवा दो करोड़ रुपये।

बोइंग 737-700 बीबीजे प्राइवेट जेट: कीमत: 260 करोड़ रुपये, बिस्तर, सोफ़ा और कई सुविधाएं।

सलमान खान रेंज रोवर एसवी 3.0 एलडब्ल्यूडी: सबसे महंगी कार, ब्लैक कलर, प्रीमियम फीचर्स से लैस।

ऑडी A8 L: कीमत: 13 करोड़ रुपये।

लेक्सस LX470: कीमत: 2.32 करोड़ रुपये।

ऑडी RS7: कीमत: 1.4 करोड़ रुपये।

टोयोटा लैंड क्रूज़र: कीमत: 1.29 करोड़ रुपये।

BMW X6: कीमत: 1.15 करोड़ रुपये।

मर्सिडीज़ बेंज़ एस क्लास: कीमत: 82 लाख रुपये।

निसान पेट्रोल बुलेटप्रूफ़ एसयूवी: जान से मारने की धमकी के बाद दुबई से मंगाई गई।

अन्य उपयोग: सलमान खान अपने कार कलेक्शन का उपयोग धर्मार्थ कार्यक्रमों के लिए भी करते हैं।


3. मंहगे कपड़े

क्या बॉलीवुड सितारे रियल लाइफ में भी ऐसे ही हैं जैसे फिल्मों में दिखाया जाता है


सिर्फ फिल्मों में ही बॉलीवुड सितारे अभिनय करते हुए अलग अलग बेस में रहते है। लेकिन अपने रियल लाइफ वो ब्रांडेड इतने महंगे कपड़े पहनते है। जो आम आदमी नहीं पहन पाएगा। जिसकी कीमत हजारों और लाखों में होती है। सलमान खान बीइंग ह्यूमन ब्रांड के कपड़े पहनते जो बहुत महंगी होती है। शाहरुख खान 4 लाख 98 हजार के कोट पहनते है। अमिताभ बच्चन डिजाइनर कपड़े पहनते है और उनके कपड़े की कीमत 10 लाख रु होती है अपने शो में कपड़े पहनते है।


4. कीमती घड़ियां

क्या बॉलीवुड सितारे रियल लाइफ में भी ऐसे ही हैं जैसे फिल्मों में दिखाया जाता है


बॉलीवुड सितारे अपने रियल लाइफ में शानदार जीवन जीते है। फिल्मों में जैसे दिखाया जाता वैसे बिल्कुल नहीं जीते है। वो तो सिर्फ अपने किरदार के हिसाब से फिल्मों में अभिनय करते है। बॉलीवुड सितारे अपने लग्जरी रियल लाइफ में करोड़ों रुपए के ब्रांडेड घड़ियां पहनते है। सलमान खान जैकब अराबो की घड़ी पहनी जिसकी कीमत 167 करोड़ रुपए है। इस घड़ी में 714 व्हाइट डायमंड जेड है। IPL 2024 मै शाहरुख खान ब्रैंड रिचर्ड मिल की लिमिटेड एडिसन वॉच की घड़ी पहनी जिसकी कीमत 4 – 7 करोड़ है।


5. महंगे चश्मे

क्या बॉलीवुड सितारे रियल लाइफ में भी ऐसे ही हैं जैसे फिल्मों में दिखाया जाता है


बॉलीवुड सितारे सिर्फ फिल्मों में अलग – अलग रोल पर अलग – अलग अमीर और गरीब बनकर संघर्ष करते है। अभिनय करते है लेकिन उनकी रियल लाइफ और पर्सनल जिंदगी में वे बहुत ही महंगे और शानदार शौक रखते है। जैसे मंहगे चश्मे पहनना अमिताभ बच्चन जो चश्मा पहनते है उसकी कीमत 4 लाख बताया जाता है। कई अभिनेत्रियां भी महंगे चश्मे पहनने का शौक रखते है। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने लुक और फैशन में बहुत आगे है। उन्हें एक बार Dior संग्लासेज का चश्मा पहने हुए दिखाई दी थी। जिसकी कीमत 60 हजार रूपये है करीना कपूर भी अपने लुक के लिए जानी जाती है। एक बार उन्हें Garrett Leight कंपनी के चश्मा पहने दिखाई दी जिसकी कीमत 70,000 रूपये है। हालांकि इनके पास और भी महंगे चश्मे है। एक्ट्रेस पियांका चोपड़ा हाल ही में अपने पति नि जॉन्स के साथ दिखाई दी थी उस वक्त उन्होंने George Keburia कंपनी का चश्मा पहनी थी जिसकी कीमत 18000 रुपए है। इनके पास Fendi Dior के भी चश्मे है।

No comments

Calculate GST

GST Calculator GST Calculator Calculate GST quickly and accurately wit...

Powered by Blogger.