". मोटू पतलू के कारनामे बच्चों में इतने लोकप्रिय क्यों हैं?(Why Are Motu Patlu’s Adventures So Popular Among Children) - Lovetapti

मोटू पतलू के कारनामे बच्चों में इतने लोकप्रिय क्यों हैं?(Why Are Motu Patlu’s Adventures So Popular Among Children)

 मोटू और पतलू यह दो दोस्तो पर आधारित एक कार्टून एनिमेटेड स्टोरी है जो फुरफुरी नगर (जो काल्पनिक है।) में रहते है। मोटू एक मोटा इंसान है जो बहादुर होता है। और पतलू चालक और चतुर होता है। दोनों मिलकर मुसीबत का सामना करते हुए निकलते है। मोटू पतलू कार्टून एक फेमस कार्टून है। यह कार्टून 16 अक्टूबर 2012 को बनाया गया और 10 मई 2021 को निकलोडियन चैनल पर प्रसारित किया गया मोटू पतलू कार्टून हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलगु, मराठी में उपलब्ध किया गया है। मोटू पतलू डाक्टर झटका घसीटा राम चिंगम सर इन सब में सौरव चक्रवर्ती के द्वारा वाइस ओवर किया गया है। मोटू पतलू हर एक एपिसोड में कोई नया कारनामा दिखाते है और बच्चों को इंटरटेनमेंट करते है।

1. सुंदर दृश्य

मोटू पतलू के कारनामे बच्चों में इतने लोकप्रिय क्यों हैं?(Why Are Motu Patlu’s Adventures So Popular Among Children)


मोटू पतलू कार्टून को बच्चे बहुत ज्यादा पसन्द करते है। क्योंकि फुरफुरी नगर का सुंदर दृश्य हरियाली हरे भरे मैदान अच्छे और रंग बिरंगे फूल नदी तालाब 3D एनीमेशन अच्छी कहानियां जो बच्चों को आकर्षित करती है। मोटू पतलू कार्टून भारतीय एनीमेशन कार्टून है। जो बच्चों को इंटरटेंमेंट के साथ अच्छी सीख भी देता है। मोटू पतलू कार्टून के कुल 1128 एपिसोड है। और गूगल पर 5.4/10 की रेटिंग है। मोटू पतलू फुरफुरी नगर में रहने वाले दो अच्छे दोस्तों की कहानी है। जिसमें मोटू बहुत बहादुर है और पतलू अधिक चालक है। दोनों मिलकर फुरफुरी नगर में आने वाले मुसीबत का सामना करते है। मोटू और पतलू की जोड़ी बच्चों में बहुत लोकप्रिय है। और साथ ही इसका टाइटल सॉन्ग मोंटू और पतलू की जोड़ी बहुत फेमस है। जो कि इस कार्टून कहानी को और आकर्षित और सुंदर बनाती है। मोटू और पतलू कार्टून सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि और भी देशों में देखा जाता है। इसलिए इसे मैडम तुसाद में भी शामिल किया गया। इस कार्टून के रोचक कैरेक्टर मोटू ,पतलू , जॉन द डॉन, नंबर 1, नंबर 2, डाक्टर झटका, चिंगम सर, बॉक्सर, चाय वाले भईया ये सभी कैरेक्टर इस कार्टून को और भी सुंदर बनाते है।

2. कॉमेडी से भरपूर

मोटू पतलू के कारनामे बच्चों में इतने लोकप्रिय क्यों हैं?(Why Are Motu Patlu’s Adventures So Popular Among Children)


मोटू और पतलू कार्टून कॉमेडी एंटरटेनमेंट से भरपूर है। जो बच्चों को बहुत पसंद आती है। मोटू पतलू कार्टून को नीरज विक्रम जी के द्वारा लिखा गया है। और सुहास कादव के द्वारा निर्देशित किया गया है। मोटू पतलू कार्टून के सभी कैरेक्टर में वाइस ओवर सौरव चक्रवर्ती ने किया है। मोटू पतलू फुरफुरी नगर जो काल्पनिक शहर है। में रहते है। जो बच्चों को अपने अजीबो गरीब कारनामो से एंटरटेनमेंट करते है। मोटू पतलू के सभी कैरक्टर के कारनामे जो बच्चों को आनंदित करती है। नीचे विस्तार किया गया है।

मोटू – एक मोटा बहादुर आदमी है और हर समस्या में आगे आता है। जिसको समोसा बहुत पसंद है जो समोसा खाने के बाद समस्या का समाधान बहुत आसानी से करता है। उसका फेमस डायलॉग “खाली पेट मेरे दिमाग की बत्ती नहीं जलती अब तुम ही कुछ सोचो” बहुत फेमस है।

पतलू – एक पतला आदमी जो चतुर और चालक होता है और सभी मुसीबत में मोटू को बुद्धि देता है

डॉ. झटका – जो कोई न कोई एक्सपेरिमेंट करता रहता है। और मोटू इस एक्सपेरिमेंट में फंस जाता है। डॉ. झटका को पराठा बहुत पसन्द है।

चिंगम सर – इनका फेमस डायलॉग चिंगम के चंगुल से बचना इंपोसिबल माना तो इंपोसिबल बहुत प्रसिद्ध है। और ये हर बार जॉन द डॉन को पकड़ने में फेल होते है।

घसीटा राम – जो डॉ.झटका का दोस्त है और डॉ. झटका के साथ एक्सपेरिमेंट में उनकी मदद करता है। उनका फेमस डायलॉग उड़ी बाबा ये तो मेरा बीस साल का तजुर्बा है।

जान द डॉन – जो हमेशा चोरी करने के लिए और मोटू पतलू को परेशान करने के लिए प्लान बनाता है लेकिन अपने प्लान नाकाम हो जाता हैं

नंबर 1 नंबर 2 – जान द डॉन के दो साथी है जान के सभी गलत कामों में योगदान देते है। लेकिन दोनों हमेशा अपने कामों में विफल रहते है।

3. पसंदीदा समोसा

मोटू पतलू के कारनामे बच्चों में इतने लोकप्रिय क्यों हैं?(Why Are Motu Patlu’s Adventures So Popular Among Children)

मोटू पतलू एक साहसी दोस्त की कहानी है जो फुरफुरी नगर में रहते है। मोटू को समोसे बहुत पसंद है। जब भी वह फुरफुरी नगर के चाय वाले भैया के पास जाता है तो चायवाले भैया पहले का उधार समोसे का पैसा मांगता है। जब वह समोसे नहीं देता है तो मोटू चाय वाले का सारे समोसे चोरी करके खा लेता है। मोटू बहादुर तो बहुत होता है परन्तु ज्यादा चालाक नहीं होता है और पतलू बहुत चालक होता है। मोटू जब भी किसी खलनायक जॉन द डॉन से मुकाबला करने के लिए सामने आता है तो बिना समोसे का उसकी ताकत काम नहीं करती है। मोटू का सबसे फेमस डायलॉग है। “पतलू खाली पेट मेरे दिमाग की बत्ती नहीं जलती अब तुम ही कुछ सोचो” तो पतलू उसको आइडिया बताता है। लो मोटू समोसे खाओ और शुरू हो जाओ। जब मोटू समोसे खाता तो उसके अंदर एक अनोखी ताकत और ऊर्जा सी आ जाती और वह बड़े से बड़े खलनायक को धूल चटा देता है।

4. शिक्षा से भरा संदेश

मोटू पतलू के कारनामे बच्चों में इतने लोकप्रिय क्यों हैं?(Why Are Motu Patlu’s Adventures So Popular Among Children)


मोटू पतलू कॉमेडी कार्टून बच्चों में बहुत पसंद किया जाता है। इस कार्टून को इंडिया में ही नहीं बल्कि और भी देशों में बच्चे देखना पसंद करते है। मोटू पतलू अपने हर एपिसोड में फुरफुरी नगर में आने वाले समस्याओं का मिलकर कठिन परिस्थितियों में समाधान करते है। मोटु पतलु कार्टून बच्चों को यह संदेश देती है कि हमें हमेशा मिलकर साथ रहना चाहिए और हम सब साथ रहकर हर मुश्किल का सामना आसानी से कर सकते है। और साथ ही हमें कभी भी धैर्य नहीं खोना चाहिए हमेशा हमें अच्छी सोच रखना चाहिए और दूसरों की मदद करना चहिए। जिस तरह मोटू पतलू हमेशा फुरफुरी नगर वासियों की मदद करते है


FAQ 


1. मोटू पतलू कार्टून के निर्माता कौन है?


मोटू पतलू कार्टून के निर्माता “सुहास कादव जी” है।

2. मोटी पतलू का जन्म दिन कब था?

मोटू पतलू को 16 अक्टूबर 2021 को पूर्ण रूप से बनाया गया। 10 मई 2021 को निकलोडियन चैनल पर इसे शुरू किया गया।

3. क्या मोटू पतलू इंसान है?

मोटू पतलू दो दोस्तो पर बनाया गया एक “कार्टून एनीमेशन कहानी है।” जिसे बच्चे बहुत पसंद करते है।

No comments

Calculate GST

GST Calculator GST Calculator Calculate GST quickly and accurately wit...

Powered by Blogger.